Thursday, April 24, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ में एक कारखाने के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी, जाँच...

मेरठ में एक कारखाने के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

* कारखाने का कुंडा तोड़कर मोटरसाइकिल सहित अन्य कीमती सामान चोरी, * पुलिस कर रही सीसीटीवी कैमरे चेक


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाली गेट के गोला कुआं स्थित आजाद रोड पर मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक कारखाने के ताले तोड़कर दो मोटरसाइकिल सहित अन्य लाखों का सामान चोरी कर लिया। जानकारी मिलने पर कारखाना मालिक ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।

 

दरअसल बता दें आजाद रोड़ निवासी शाकिर ने बताया कि मकान के बराबर में उसका कढ़ाई का कारखाना है। शाकिर का कहना है कि रात्रि करीब डेढ़ बजे कारखाना बंद कर अपने घर चले गए थे सुबह जब कारखाने पर पहुंचे तो कारखाने का ताला टूटा हुआ था।

 

पीड़ित शाकिर ने बताया कि कारखाने में मौजूद दो मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लाखों रुपए है और इनवर्टर बैटरी सहित अज्ञात चोरों ने अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

 

वहीं मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र कुमार का कहना है कि चोरी की सूचना मिली थी चोर कारखाने से मोटरसाइकिल सहित कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द चोरों की जानकारी जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments