- अस्पताल ने मेडा को सौंपी जमीन।
- राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मेरठ की जनता को दिवाली का उपहार देने के लिए की तैयारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागपत रोड़ लिंक रोड के बीच आ रही बाधा शनिवार को दूर हो गई। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयास से आर्शिवाद अस्पताल के साथ ही भोले शंकर की दीवार तोड़ते हुए आगे के निर्माण का शुभारंभ किया। दोनों व्यक्ति मेडा को जमीन हस्तांतरित कर चुके हैं।
लिंक रोड़ के लिए आर्शिवाद अस्पताल संचालक और भोले शंकर ने अपनी जमीन का कब्जा पीडब्ल्यूडी और मेरठ विकास प्राधिकरण को सौंप दिया। डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने स्वयं हथोड़ा चलकर भोले शंकर और आर्शिवाद अस्पताल की दीवार को गिराना शुरू करते हुए आगे के निर्माण का शुभारंभ किया। उम्मीद की जा सकती है कि यह रोड दिवाली के अवसर पर मेरठ की जनता को सौंप दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंडलायुक्त के निर्देश पर मेडा ने 5 दिन के भीतर लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रस्ताव पर भोले शंकर गुप्ता के पत्र पर परिचालक से बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्याशा में निर्णय लेने का काम किया। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी दो दिन में अपनी मीटिंग करके इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। जिसके बाद भोले शंकर गुप्ता ने आज अपनी जमीन का जिसका फ्रंट 7.2 वर्ग मीटर है, उसका कब्जा उन्होंने दे दिया।
अब आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर ने भी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई को बुलाकर मेडा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की उपस्थिति में अपना सहमति पत्र सौंप दिया। आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल का जो हिस्सा सड़क निर्माण में आ रहा है, उसको खाली करने के लिए एक हफ्ता लगेगा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर वह अपना हिस्सा खाली कर स्वयं हटा लेंगे। इसके बाद इस सड़क का फ्रंट लगभग 14 से 15 मी का हो जाएगा और यह सड़क मेरठ की जनता के लिए बहुत सुखदाई होगी।