– सराफा कारोबारी ने तैयार की राम मंदिर ज्वैलरी सीरीज, 22 जनवरी को अयोध्या में होगी प्रदर्शित
शारदा न्यूज संवाददाता
मेरठ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का नवनिर्मित राममंदिर 22 जनवरी से भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। यहां के सराफा कारोबारी विपुल सिंघल ने भव्य राममंदिर का स्वर्णमयी मॉडल तैयार किया है। राममंदिर का यह मॉडल सोने का बना है। अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दौरान लगने वाली प्रदर्शनी में राममंदिर का यह स्वर्ण मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मॉडल दिखाया जाएगा।
विपुल सिंघल गोल्ड, डायमंड ज्वैलरी के कारोबारी हैं। उन्होंने रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए विशेष तौर पर राममंदिर का स्वर्ण मॉडल तैयार किया है। अपनी ज्वैलरी वर्कशाप में इस मॉडल को डिजायन कराया है। मॉडल 50 ग्राम से अधिक सोने से बनाया गया है। सोने और चांदी को मिलाकर पूरे मंदिर को तैयार किया गया है। विपुल बताते हैं कि मॉडल तैयार करने में तीन महीने का वक्त लगा।
मंदिर विपुल ने अपनी मेरठ और सूरत की फैक्ट्री में डिजायन कराया है। सूरत के कारीगरों ने इसकी डिजायनिंग कर क्रॉफ्टिंग, कटिंग की है। जबकि मंदिर की असेंबलिंग और मेकिंग मेरठ में हुई है। वहीं इसको फाइनल टच सूरत में कारीगरों ने दिया है। 20 कारीगरों ने अलग-अलग तरीके से इस गोल्डन राममंदिर को बनाने में सहयोग दिया है। विपुल का कहना है कि जब पता चला कि अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है और वो पल आ गया है तो उन्हें एकाएक ख्याल आया कि इससे जुड़ा कुछ बनाऊं। पहले राममंदिर के मॉडल को तैयार किया। इसके बाद श्रीराम सीरीज की ज्वैलरी भी तैयार की है।