Home उत्तर प्रदेश Meerut रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को तैयार राममंदिर का स्वर्ण मॉडल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को तैयार राममंदिर का स्वर्ण मॉडल

0

– सराफा कारोबारी ने तैयार की राम मंदिर ज्वैलरी सीरीज, 22 जनवरी को अयोध्या में होगी प्रदर्शित


शारदा न्यूज संवाददाता

मेरठ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का नवनिर्मित राममंदिर 22 जनवरी से भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। यहां के सराफा कारोबारी विपुल सिंघल ने भव्य राममंदिर का स्वर्णमयी मॉडल तैयार किया है। राममंदिर का यह मॉडल सोने का बना है। अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दौरान लगने वाली प्रदर्शनी में राममंदिर का यह स्वर्ण मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मॉडल दिखाया जाएगा।

 

 

विपुल सिंघल गोल्ड, डायमंड ज्वैलरी के कारोबारी हैं। उन्होंने रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए विशेष तौर पर राममंदिर का स्वर्ण मॉडल तैयार किया है। अपनी ज्वैलरी वर्कशाप में इस मॉडल को डिजायन कराया है। मॉडल 50 ग्राम से अधिक सोने से बनाया गया है। सोने और चांदी को मिलाकर पूरे मंदिर को तैयार किया गया है। विपुल बताते हैं कि मॉडल तैयार करने में तीन महीने का वक्त लगा।

मंदिर विपुल ने अपनी मेरठ और सूरत की फैक्ट्री में डिजायन कराया है। सूरत के कारीगरों ने इसकी डिजायनिंग कर क्रॉफ्टिंग, कटिंग की है। जबकि मंदिर की असेंबलिंग और मेकिंग मेरठ में हुई है। वहीं इसको फाइनल टच सूरत में कारीगरों ने दिया है। 20 कारीगरों ने अलग-अलग तरीके से इस गोल्डन राममंदिर को बनाने में सहयोग दिया है। विपुल का कहना है कि जब पता चला कि अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है और वो पल आ गया है तो उन्हें एकाएक ख्याल आया कि इससे जुड़ा कुछ बनाऊं। पहले राममंदिर के मॉडल को तैयार किया। इसके बाद श्रीराम सीरीज की ज्वैलरी भी तैयार की है।

 

 

यह स्वर्ण राममंदिर और ज्वैलरी 22 जनवरी प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या में प्रदर्शित की जाएगी। इसे वहां प्रदर्शनी में रखा जाएगा। राममंदिर के मॉडल को पूरी तरह ओरिजनल राममंदिर के रूप में डिजायन किया गया है। इसमें मंदिर के परकोटे, फ्लोर, स्तंभ, मुख्य द्वार, सीढ़ियां सभी बने हैं। ऊपर रामजी विराजे हैं। मंदिर को बनाने में पूरे 3 महीने लगे। सबसे कठिन काम इसकी कटिंग और डिजायनिंग थी। पूरे मंदिर को चांदी से तैयार कर उसपर हमने सोने का पतरा चढ़ाया है।

रामदरबार थीम पर तैयार किए हैं पेंडेंट

इससे पहले स्पोर्ट्स सिटी सीरीज, एनवायरमेंट सीरीज, कृष्णा, टैंपल सीरीज की ज्वैलरी भी डिजायन कर चुके हैं। कई ज्वेलरी एक्सपो में अपनी ज्वेलरी को प्रदर्शित करते हुए गोल्ड सिटी मेरठ का नाम रोशन किया है। प्राणप्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से आने वाले मेहमान, साधु संत, विद्वान, अभिनेता, नेता राममंदिर के मॉडल को देखेंगे। ज्वैलरी का लांच 22 जनवरी को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here