Tuesday, April 22, 2025
HomeTrendingGold Price: सोने की कीमत में आई तेजी, जानिए कितने रुपये महंगा...

Gold Price: सोने की कीमत में आई तेजी, जानिए कितने रुपये महंगा हुआ गोल्ड

  • 1 लाख के करीब पहुंचा सोना
  • चेक करें आपके शहर में आज कितना है गोल्ड रेट

Gold-Price Today: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के चलते पैदा हुई वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता की स्थिति ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है और कीमतें आसमान छू रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर ने ग्लोबल मार्केट को हिलाकर रख दिया है। इस दौरान लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी कर अपने पोर्टफोलियो को सिक्योर कर रहे हैं. यही वजह है कि इस साल अब तक सोने की कीमत में 25 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी, कमजोर होते डॉलर, आर्थिक मंदी की आशंकाओं के चलते सोने की कीमतें आसमान छूने पर मजबूर हैं।

MCX पर सोने-चांदी की कीमत

22 अप्रैल को सुबह 7 बजे एमसीएक्स पर सोने की कीमत 73 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 97,352 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक का नया हाई लेवल है. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी की कीमत भी 238 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 97,275 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 97,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत 89,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है. IBA की वेबसाइट के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे चांदी की कीमत 95,720 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोने-चांदी का लेटेस्ट प्राइस

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98,360 रुपये है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के बराबर 90,160 रुपये है. वहीं, दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,310 रुपये है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,01,100 रुपये है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,11,100 रुपये है।

अमेरिका में भी सोने की कीमत में तेजी

अमेरिका में भी मंगलवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी रही. ट्रंप के फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की आलोचना किए जाने और व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आर्थिक विकास में रुकावट आने की आशंकाओं से सुरक्षित निवेश के रूप से सोने की डिमांड बढ़ी है. शुरुआती कारोबार में हाजिर सोना 0.1 परसेंट की उछाल के साथ 3,443.79 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल को छूने के बाद हाजिर सोना 0.1 परसेंट की बढ़त के साथ 3,429.03 डॉलर प्रति औंस रहा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments