spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingसोना हुआ महंगा या सस्ता, जानें आज Gold खरीदने के लिए कितना...

सोना हुआ महंगा या सस्ता, जानें आज Gold खरीदने के लिए कितना करना होगा खर्च

-

Gold Price Update: घरेलू फ्यूचर मार्केट में Gold की कीमतों में सोमवार, 1 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है, MCX पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार को 1,29,999 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में सोमवार, 1 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार को 1,29,999 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,29,504 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।

1 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,30,794 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1000 रुपए की तेजी दिखाता है। एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,30,794 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,630 रुपए
22 कैरेट – 1,19,750 रुपए
18 कैरेट – 98,010 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए
18 कैरेट – 97,860 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,31,670 रुपए
22 कैरेट – 1,12,700 रुपए
18 कैरेट – 1,00,650 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए
18 कैरेट – 97,860 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,530 रुपए
22 कैरेट – 1,19,650 रुपए
18 कैरेट – 97,910 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,630 रुपए
22 कैरेट – 1,19,750 रुपए
18 कैरेट – 98,010 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,530 रुपए
22 कैरेट – 1,19,650 रुपए
18 कैरेट – 97,910 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए
18 कैरेट – 97,860 रुपए

भारत में शादियों का सीजन चल रहा हैं। ऐसे में लोग जमकर सोना और चांदी की खरीदारी करते हैं. शादी-विवाह के सीजन में सोने की मांग भी अक्सर बढ़ जाती है। सोना न केवल एक निवेश विकल्प है, बल्कि यह सांस्कृतिक रूप से भी भारतीयों से जुड़ा हुआ हैं।

किसी भी शुभ अवसर पर सोना खरीदना का प्रचलन है. भारतीयों का ऐसा मानना हैं कि, सोना खरीदना शुभ संकेत ले कर आता हैं। हालांकि, सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया हैं। लगातार तेज हो रही कीमतों से सोना आम लोगों की पहुंच से दूर हो रही हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts