– दुकान के बाहर कुर्सियां चलाईं, बेल्ट चलाईं, ईंट फेंकी, शटर पर पटका।
बिजनौर। पिज्जा सेंटर के बाहर युवक के साथ अपनी बहन को देखकर भाई और उसके दोस्तों ने प्रेमी और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। भाई और उसके 4-5 दोस्तों ने बहन के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दो दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीटा। कुर्सियां फेंककर मारीं। सिर पर ईंट से वार किए। सिर को शटर पर पटका।
मारपीट में दो युवकों के सिर फट गए। एक तो बेहोश हो गया। इस दौरान प्रेमिका बीचबचाव की कोशिश करती रही तो भाई ने उसे भी फटकार लगाई। आधे घंटे चली मारपीट के बाद लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी भाई, अपनी बहन को लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों ने ब्वॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त को पकड़ लिया। पूछताछ की, पर दोनों युवक भी मौका देखकर भाग निकले। करीब आधे घंटे चले इस बवाल के बाद भी एक भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना से जुड़े 3 वीडियो भी सामने आए हैं।
मामला नटहौर कोतवाली क्षेत्र के पिज्जा बॉस एंड फैमिली चाप प्वाइंट के बाहर की है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक अपनी प्रेमिका और दो दोस्तों को लेकर पिज्जा खाने के लिए दुकान में पहुंचा था। इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे 4-5 युवक 2 बाइक पर सवार होकर दुकान में आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बातचीत से पता चला कि आरोपी युवक, प्रेमिका के भाई थे। उन्होंने बहन को फटकार लगाते हुए वापस घर चलने को कहा, तो ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त रोकने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
भाई अपनी बहन को लेकर दुकान से बाहर आ गया। पीछे-पीछे ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्त भी बाहर आ गए। इसके बाद भाई और उसके दोस्तों ने ब्वॉयफ्रेंड और उसके साथियों पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दुकान के बाहर पड़ी ईंटों और कुर्सियों से तीनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। इसी मारपीट में प्रेमी युवक और उसके एक साथी का सिर फट गया। प्रेमिका मदद के लिए चिल्लाती रही, पर कोई मदद को नहीं पहुंचा।
करीब 20 मिनट चली मारपीट के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी। भीड़ को देख आरोपी धमकाते हुए बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। जब पीड़ित युवक भी अपनी बाइक पर बैठकर जाने लगे तो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे।
प्रेमी युवक और लड़की ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। युवक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाने के लिए आया था। तभी छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गई थी। लोगों ने यूपी-112 पर कॉल कर दी, पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनों युवक भी फरार हो गए।
नहटौर कोतवाल का कहना है कि अब तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। सोशल मीडियो से घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।