सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र स्थित आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े बीतिया गांव निवासी मानवी तोमर 22 पुत्री राजेश की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मानवी गंगोह के एक इंस्टीट्यूट में बीपीईएस (बैचलर आॅफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी। मृतका के मौसेरे भाई ने दूर के रिश्तेदार सागर पुत्र देवेंद्र निवासी गांव डेरिया रिछोटी थाना मुंडाली मेरठ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। एसएसपी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है।
सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आवासीय कॉलोनी स्थित खाली प्लाट में एक युवती का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इसके बाद थाना पुलिस और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। युवती की कुछ देर पहले ही गला रेतकर हत्या की गई थी। मौके से एक बैग भी बरामद किया, जिसके आधार पर छात्रा के परिजनों को जानकारी दी। चाचा राकेश और चचेरे भाई मोहित ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।
उन्होंने बताया कि मानवी कुछ दिनों से तीतरों थाना क्षेत्र के गांव रादौर में अपने मौसा मोहकम सिंह के घर रह रही थी। मंगलवार को उसके पेपर खत्म हुए थे। बुधवार को बीतिया गांव जाने के लिए मौसेरे भाई राहुल के साथ गंगोह आई थी। वह बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मानवी रिश्तेदार युवक के साथ बाइक पर जा रही थी। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को सीओ कार्यालय से मात्र 100 मीटर दूर अंजाम दिया गया।
मृतका के मौसेरे भाई राहुल की तहरीर पर आरोपी सागर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्रा कई बार उसे लेकर परिजनों से शिकायत भी कर चुकी थी। प्रेम-प्रसंग और अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच चल रही है। – डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी


