नवाबगंज। फायर स्टेशन में तैनात एक सिपाही पर मेरठ की अनुसूचित जाति की युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अब किसी अन्य युवती से शादी करने का आरोप लगाया है। थाने पहुंची युवती आरोपित से शादी की जिद पर अड़ गई।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को भी बुलाया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर पुलिस ने युवती को मेरठ में प्राथमिकी लिखाने की बात कहकर टरका दिया। जनपद मेरठ की एक अनुसूचित जाति की युवती अपनी बड़ी के साथ रहती थी।
आरोप है कि दो साल पहले कस्बे के फायर स्टेशन पर तैनात एक सिपाही से उसके प्रेम संबंध हो गए। इस दौरान आरोपित ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए। अब आरोपित ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया और गाली-गलौज की। वहीं आरोपित ने दूसरी युवती से शादी तय कर ली और 11 मार्च को उसका विवाह है। इस पर पीड़ित ने पहले एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और शुक्रवार को थाने पहुंच गई। यहां पर युवती आरोपित से शादी की जिद पर अड़ गई।