भूमाफिया कौशर अली की 17 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

Share post:

Date:

– डरा-धमकाकर कब्जाई थी लोगों की जमीन


गाजियाबाद। दिल्ली के थाना करावल नगर के न्यू सभापुर के रहने वाले भूमाफिया कौशर अली उर्फ कौशर अंसारी (53) की 17 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। कौशर लोगों को डरा-धमकाकर लोगों की कृषि भूमि को सस्ते दामों में खरीदकर प्लॉट बनाकर उन्हें ऊंचे दामों में बेचता है।

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कौशर के खिलाफ ट्रॉनिका सिटी थाने में धोखाधड़ी, चोरी, धमकी, बलवा, सरकारी जमीन पर कब्जा करने के पांच मुकदमे और दिल्ली के दयालपुर में दुष्कर्म और धमकी देने का एक मुकदमा दर्ज है। इसकी चार संपत्ति चिन्हित की गई हैं, जिन्हें कुर्क किया जाएगी। इसमें मीरपुर हिंदू लोनी में 4,320-4,320 वर्ग मीटर के तीन प्लॉट जिनकी कीमत पांच-पांच करोड़ है और गाजियाबाद यमुना सिटी फेस-1 में दो करोड़ की कीमत का प्लॉट है।

कमिश्नरेट बनने के बाद 311 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद में भूमाफिया व अपराधियों की 311 करोड़ एक लाख 14 हजार 336 रुपये (311,01,14,336 रुपये) की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इमसें से 2023 में करीब 276 करोड़ 67 लाख रुपये और 2024 में अब तक 34 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...