– कैंटर की टक्कर लगने से कार ट्रक में घुसी, एक की मौत
गाजियाबाद। शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में कैंटर की टक्कर लगने से कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक की मौत और सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब छह बजे अर्टिका कार ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार सवार मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में पहुंचे तो पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहे कैंटर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। उसके बाद कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों से हादसे के बारे में जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।