गाजियाबाद: ज्वैलरी शॉप पर एक दर्जन बदमाशों का धावा

Share post:

Date:

  • दो मिनट में शटर तोड़कर चुराया 50 लाख का माल

शारदा न्यूज़, गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी की रात ज्वैलरी शॉप में लाखों की चोरी हुई। गुरुवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मुंह पर कपड़ा बांधे और कंधे पर बैग टांगे करीब 11-12 बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप पर धावा बोला। लोहे की रॉड से महज 2 मिनट में पूरा शटर उठा दिया और अंदर घुसकर जेवरात चुरा लिए।

बदमाशों ने बराबर वाली शॉप में भी चोरी का प्रयास किया था। सीसीटीवी फुटेज से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि उस रात सड़क पर बदमाशों का तांडव रहा और पुलिस गश्त नदारद थी। फिलहाल, इस फुटेज के आने के बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के रामविहार मार्केट बेहटा में ‘संटू सोनू ज्वैलर्स’ शॉप है। सोनू वर्मा ने बताया, सुबह 4 बजे मुझे दुकान का शटर टूटा होने की सूचना मिली। जब मौके पर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था। अनुमान है कि बदमाश करीब 30-35 किलो चांदी अ‍ैर 400-450 ग्राम सोने के जेवरात ले गए हैं। इसके अलावा कुछ बने और अधबने जेवरात भी हैं। कुल माल की कीमत 50 लाख रुपए के आसपास है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये वारदात रात करीब 3 बजकर 20 मिनट के आसपास हुई। बदमाशों की संख्या 11 से 12 है। सभी के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है, ताकि पहचान न होने पाए। ज्यादातर के कंधे पर बैग टंगा हुआ है। इसमें कुछ बदमाश लोहे की रॉड डाल रहे हैं और कुछ बदमाश शटर को ऊपर खींचने में लगे हुए हैं।

दो-तीन बदमाश सड़क पर खड़े होकर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। 2 मिनट 20 सेकेंड की इस फुटेज में बदमाश बड़े आराम से शटर उठाकर अंदर घुस जाते हैं। फुटेज में दिख रहा इन बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप के बराबर वाली दुकान का भी शटर उठाने का प्रयास किया था।

पुलिस ने कब्जे में ली फुटेज

लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने इस फुटेज की डीवीआर कब्जे में ले ली है। हालांकि किसी भी बदमाश के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। इसलिए फिलहाल उनका ट्रैक रूट देखा जा रहा है कि वे किस तरफ से आए और किधर भागे। इसी से अंदाजा लगाकर पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया, बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related