Friday, April 18, 2025
HomeCRIME NEWSGhaziabad Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में चोरी व लूट के दो आरोपी...

Ghaziabad Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में चोरी व लूट के दो आरोपी गिरफ्तार


गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस की टीम ने मंगलवार को 2/5 की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की। युवकों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बाइक सवार घायल हो गया।

गिरफ्तार युवक दिल्ली के नागलोई स्थित निहाल विहार थानाक्षेत्र के गली नंबर 9 का रहने वाला मनोज उर्फ असलम उर्फ आड़े है और संजय शर्मा हैं। दोनों ने पूछताछ में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की कई वारदातें स्वीकार की हैं। दोनों के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज और संजय को जब पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रुकने का इशारा किया गया। तब दोनों ने बाइक मोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे कच्चे रास्ते पर बाइक दौड़ा दी। बताया कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी मनोज के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों पकड़े गए।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल, चेन छिनैती व लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ चोरी, लूट व छिनैती के 19 और संजय के खिलाफ 18 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments