Monday, August 4, 2025
HomeCRIME NEWSगाजियाबाद: शादीशुदा युवक ने धोखा देकर की दूसरी शादी

गाजियाबाद: शादीशुदा युवक ने धोखा देकर की दूसरी शादी


गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में पहले से ही शादीशुदा युवक ने युवती को धोखा देकर शादी कर ली। आरोप है कि पति ने शराब पीकर महिला से अप्राकृतिक संंबंध बनाए और विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। दहेज के नाम पर उनसे 10 लाख से ज्यादा रुपये ले लिए।

 

राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी निवासी विवाहिता ने बताया कि उनकी मुलाकात दक्षिणी दिल्ली के वीटीसी साउथ वेस्ट निवासी अतुल से दो साल पहले हुई थी। इसके बाद उसने नजदीकी बनाई और दोनों में शादी की सहमति बन गई। दिसंबर 2023 को शादी होने के बाद दोनों साथ रहने लगे। शादी में अतुल का कोई रिश्तेदार नहीं आया। पूछने पर उसने बहाना बनाकर टाल दिया। आरोपी ने शादी के बाद तीन बार में उससे 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम दहेज के नाम पर ले ली है।

 

इसी दौरान विवाहिता को पता चला कि अतुल ने उनसे झूठ बोलकर शादी की थी। वह पहले से शादीशुदा है, उसके बच्चे भी हैं। इसकी जानकारी करने पर वह आरोपी के बलिया जनपद स्थित गांव गई तो वहां इसकी पुष्टि भी हो गई।

 

एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments