– हर-हर महादेव बोलते हुए गिराया शटर।
गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ङऋउ रेस्टोरेंट में घुस गए। हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते हुए नॉनवेज शॉप को जबरन बंद करवा दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया।
बाहर से शटर गिरा दिए। भगवा झंडे लहराए। कार्यकतार्ओं का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में जब कांवड़ यात्रा चल रही हो, तब पास के मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है, जो 17 जुलाई का है। इस पूरे मामले में इंदिरापुरम थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला वसुंधरा इलाके का है।
हिंदू रक्षा दल का कहना है कि इन रेस्टोरेंट्स से उठने वाली मांसाहारी गंध से श्रद्धालुओं की भावना आहत होती है। कार्यकतार्ओं ने ङऋउ का शटर बंद करवा दिया और चेतावनी दी कि अगर सावन माह में मांस की बिक्री नहीं रोकी गई, तो आगे और बड़ा विरोध होगा।
संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग से 100 से 200 मीटर की दूरी तक आने वाले सभी मांसाहारी रेस्टोरेंट्स को सावन के महीने में बंद रखा जाए। आस्था और श्रद्धा का सम्मान होना चाहिए, खासकर ऐसे समय में जब लाखों लोग भक्ति में डूबे हुए होते हैं। उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो विरोध तेज किया जाएगा। इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
इंदिरापुरम में केएफसी ब्रांच के बाहर हिंदू रक्षा दल के कार्यकतार्ओं ने धार्मिक नारे लगाए। इसी के साथ, इलाके के मशहूर नजीर रेस्टोरेंट के बाहर भी संगठन के कार्यकतार्ओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इन मांसाहारी रेस्टोरेंट को सावन के महीने में बंद रखा जाए। पिछले एक सप्ताह में कविनगर, दिल्ली रोड और लोनी में भी हिंदू संगठनों के लोग माहौल बिगड़ने का प्रयास कर चुके हैं।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया-थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में गुरुवार को कुछ युवक एक फूड आउटलेट पर घुस गए। वहां पर हंगामा किया। इंदिरापुरम थाने के दरोगा अंकुर सिंह राठौर की तरफ से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ऋकफ में लिखा गया है कि 8- 10 लोग केएफसी आउटलेट को खुलने को लेकर हंगामा व नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे आसपास के लोगों को परेशानी व ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी।