– 110 मिमि बारिश में डूबा गाजियाबाद, स्कूलों में छुट्टी, कई वीआईपी इलाके डूबे।
गाजियाबाद। भारी बारिश के चलते आज कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम रविंद्र मांदड़ के निर्देश पर बीएसए ओपी यादव ने स्कूलों को छुट्टी करने को कहा है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों व शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा। मंगलवार को 4 घंटे के बारिश ने हालात खराब कर दिए। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर के वीआईपी इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गाजियाबाद में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर करीब 1 बजे बारिश हुई। शाम 5 बजे तक बारिश होती रही। शाम से फिर रात में भी हल्की बारिश हुई। कविनगर में सड़कों पर वाहन डूब गए। तीन फीट पानी सड़कों पर भर गया।
कलक्ट्रेट में रात तक भी एक फीट पानी भरा रहा। विजयनगर, लोनी, मेट्रो स्टेशनों और हाईवे पर भी बुरी स्थिति रही। सड़कें तालाब बन गईं, वीआईपी इलाके भी डूब गए। कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। रात तक बिजली भी बाधित रही।
वहीं, हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते गाजियाबाद और बागपत बॉर्डर के गांव में बाढ़ की स्थिति बनी शुरू हो गई है। यहां जिला प्रशासन अलर्ट है और यमुना नदी के किनारे वाले जो गांव हैं, उन लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
इसमें एडीएम गाजियाबाद सौरभ भट्ट लगातार प्रशासन के अधिकारियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यहां एनडीआरएफ के जवान भी अलर्ट किए गए हैं।