spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGarh Mukteshwar NewsKartik Mela 2024: कार्तिक मेले में हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजने...

Kartik Mela 2024: कार्तिक मेले में हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजने लगे घाट

-


गढ़मुक्तेश्वर। खादर क्षेत्र में 11 माह तक सुनसान रहने वाले गंगा किनारे अब गुलजार होने लगे हैं। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रालियों से पहुंचे लोग अपना डेरा डाल रहे हैं। मंगलवार शाम से ही कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। बुधवार रात तक नजारा पूरी तरह बदल चुका था। गुरूवार को सुबह से ही मेले की सूरत बदलने लगी। डेरा लगाने के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। इस दौरान गंगा मैया के जयकारों से घाट गूंजने लगे।

 

दोपहर बाद तक गंगा में स्नान करने का सिलसिला जारी था। स्नान करने के बाद महिलाओं ने चूल्हा जलाया और खाना बनाने लगी।
शाम ढलने तक हजारों लोग मेले में पहुंच चुके थे। वहीं, मेले में दोपहर तक दो होटल चल रहे थे। पांच दुकानें पान-बीड़ी की खुल चुकी थीं। शाम तक मीना बाजार से लेकर अन्य दुकानें सज गई थीं।

गंगा घाट पर बनेंगी रंगोली: शिक्षा विभाग के सहयोग से इस बार गंगा घाट पर सुंदर रंगोली बनाई जाएगी। बताया गया कि रंगोली पहले कभी नहीं बनाई गई थी। यह विचार शिक्षा विभाग को इस बार ही आया है।

पुलिस ने दिया तैयारी को अंतिम रूप

बाहरी क्षेत्रों से पुलिसकर्मियों की आमद मेले में होने लगी है। कामकाज को निपटाने और व्यवस्थाओं को बनाने में पुलिस महकमा मशगूल दिखाई दिया। प्रतिसार निरीक्षक तैयारियां करा रहे थे, वहीं यातायात पुलिस भी आवाजाही और जाम से निपटने को खाका बनाने में लगी दिखाई दी।

खिचड़ी वाले बाबा के भंडारे के लिए डाला डेरा

कार्तिक पूर्णिमा मेले में मेरठ सेक्टर में लालपुर खिचड़ी वाले बाबा का भंडारा लगाया जाएगा। भंडारे के लिए व्यवस्था की जा रही हैं। यहां पर आज से भंडारा शुरू हो गया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts