spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeKisse Anasuneगीत जीवन की बगिया महकेगी का राज

गीत जीवन की बगिया महकेगी का राज

-

* शिव हरि से तैयार कराया ब्लॉक बस्टर गीत।

किस्से अनसुने-

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, संपादक. शारदा न्यूज़।

देव आनंद और मुमताज की फिल्म तेरे मेरे सपने में जब एक गीत कंपोज होने को रह गया था। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एसडी बर्मन ने जब गाने को कंपोज करने की तैयारी की तो पता चला उनके म्यूजिक अरेंजर टीम को उनके बेटे आरडी बर्मन अपनी फिल्म लाखों में एक के लिए चेन्नई लेकर चले गए थे।

म्यूजिक डायरेक्टर एसडी बर्मन
फोटो: एसडी बर्मन

जब एसडी बर्मन को पता लगा तो काफी नाराज हुए और गुस्से में पड़ोस में रहने वाले मशहूर बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया और संतूर वादक शिव कुमार शर्मा को बुलाया और संगीत तैयार करने को कहा। फिल्म के गीत जीवन की बगिया महकेगी का संगीत बनाने को कहा। दोनो दिग्गजों ने इसे तैयार कर दिया। ये गाना ब्लॉक बस्टर साबित हुआ।

इस गीत ने सिर्फ तीन वाद्य यंत्र शामिल किए गए। पूरा गाना संतूर, बांसुरी और तबले पर आधारित रहा। लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी मधुर आवाज इसे और हिट करा दिया।

सचिन देव बर्मन हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक थे। उन्होंने अस्सी से भी ज़्यादा फ़िल्मों में संगीत दिया था। उनकी प्रमुख फिल्मों में मिली, अभिमान, ज्वैल थीफ़, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता, टैक्सी ड्राइवर,तेरे मेरे सपने, आराधना, जैसी अनेक इतिहास बनाने वाली फिल्में शामिल हैं।

 

 



Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts