Home Education News आरजी में छात्राओं को टैस्ट कंस्ट्रक्शन की दी जानकारी

आरजी में छात्राओं को टैस्ट कंस्ट्रक्शन की दी जानकारी

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में बी-वॉक (एसीपी) विभाग ने एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया।

गेस्ट लेक्चर में मुख्य वक्ता के रूप में मेरठ कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेस मंजू खोखर ने टेस्ट कंस्ट्रक्शन के विषय पर व्याख्यान देते हुए एक एसेसमेंट टेस्ट के निर्माण की प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया। इसी के साथ उन्होंने एक मुख्य व्यक्तित्व टेस्ट टीएटी के उपयोग के बारे में भी बताया। प्रोग्राम विशेष रूप से एप्लाइड क्लीनिकल साइकोलॉजी की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। प्रोग्राम में ना केवल बी-वॉक की छात्राओं ने बल्कि अन्य स्नातक और परस्नातक की छत्राओ ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान छात्राओं ने बड़े ध्यान से लेक्चर को सुना और अपने प्रश्नों द्वारा ज्ञानवर्धन किया।

उन्हें बताया गया कि किस प्रकार हम एक अच्छा और वैध परीक्षण का निर्माण कर सकते है। साथ ही किस तरह से इनका प्रयोग किया जा सकता है। कार्यक्रम में बी-वॉक (एसीपी) विभाग की कॉर्डिनेटर प्रोफेसर नीलम सिंह एवं प्रोफेसर कुमकुम पारीख, डा. दिव्या त्यागी, मिस लवलीन तिवारी व अपूर्वा मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी, प्रो. सुनीता, डा. पूनम लता सिंह व प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here