शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गौकशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गौकशो से मुठभेड़ हुई। इसमें एक के पैर में गोली लगी है। दूसरा आरोपी भी मौके से पकड़ा गया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के ईशापुर में कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना थी। सूचना पर किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तो वहां दो बदमाश थे। पता चला कि ये दोनों पशु कटान की फिराक में थे। जब पुलिस ने इन्हें रोका और चैकिंग करने लगी। तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। वो घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम खालिद बताया। खालिद जो राधना का रहने वाला है। इसके पैर मे गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। खालिद पर गैंगस्टर सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। ये पहले भी गौकशी की घटना में जेल जा चुका है। वहीं मौके से इसका एक साथी बाबू को भी अरेस्ट किया है। इनके पास से तमंचे, कारतूस, गौकशी के उपकरण मिले हैं।