– मेरठ पुलिस पीछा करते हुए हरियाणा के नूंह तक पहुंची।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत होडल बड़कली पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। जब कार को खोलकर चेक किया गया, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जब पुलिस ने गांजा का वजन किया, तो उसका वजन करीब 2 क्विंटल 36 किलोग्राम मिला। कार ड्राइवर मौके पर ही कार छोड़कर भागने में कामयाब हो गया।
वहीं एक आरोपी पुलिस ने काबू किया। पुलिस सोमवार की देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। गाड़ी का पीछा मेरठ पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा किया जा रहा था। बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार मेरठ की नारकोटिक्स टीम एक संदिग्ध कार का नूंह की तरफ से पीछा करते हुए आ रही थी। तभी बड़कली चौक पर कार बेकाबू होकर एक दुकान से टकरा गई। पुलिस ने कार के दरवाजों को खोलने का प्रयास किया।
कार का दरवाजा नहीं खुलने पर शीशा तोड़कर उसे खोला गया। मौके पर पहुंची नगीना पुलिस और यूपी नारकोटिक्स टीम ने कार को कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर कार से 2 क्विंटल 36 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगीना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले में ऋषिकेश के रहने वाले सन्नी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। मामले की जांच की जा रही है।


