शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक युवक ने फरीदाबाद में अपने साथ नौकरी करने वाली एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने आरोपी की शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के साथ उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे डाली। मंगलवार को पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डाबका का रहने वाला एक युवक हरियाणा के फरीदाबाद में एक कंपनी में नौकरी करता था। तभी कंपनी में ही नौकरी करने वाली एक महिला को उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने महिला से शादी करने की बात कही और उसे मेरठ लेकर पहुंचा।
पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी उसे बाईपास स्थित एक होटल में ले गया जहां अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। महिला ने आरोपियों की शिकायत पुलिस से करने की बात कही, तो आरोपी ने
उसके वीडियो को वायरल करने और बेटे को जान से मारने की धमकी दे डाली।
मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।