- सीबीआई को मिली बड़ी कामयाबी।
एजेंसी, नई दिल्ली। सीबीआई भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतपोल के माध्यम से कॉर्डिनेशन करती है। पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को एक बार फिर भगोड़े को विदेश से वापस लाने में बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से लंबे समय से फरार चल रहे मुनव्वर खान को कुवैत से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि मुनव्वर खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा से धोखाधड़ी करने और जालसाजी समेत कई गंभीर आरोप हैं।
सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट को भारतीय विदेश मंत्रालय और कुवैत पुलिस के सहयोग से मुनव्वर खान को गुरुवार (11 सितंबर 2025) को हैदराबाद एयरपोर्ट लाने में बड़ी सफलता मिली। हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही CBI और STB चेन्नई की टीम ने मुनव्वर खान की कस्टडी ले ली।
मुनव्वर के खिलाफ सीबीआई और एसटीबी चेन्नई ने दर्ज किया था केस
केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक मुनव्वर खान के खिलाफ 2011 में सीबीआई ,एसटीबी चेन्नई ने केस दर्ज किया था. उस पर आरोप है कि उसने साजिश रचकर बैंक ऑफ बड़ौदा को करोड़ों का चूना लगाया और फिर कुवैत भाग गया। इसके बाद उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। सीबीआई ने 2022 में इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करवाया था। इसी नोटिस की मदद से उसे कुवैत में ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया।
130 से अधिक वांछित अपराधियों को लाया गया भारत
इंटरपोल की ओर से जारी रेड नोटिस विश्व भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के रूप में सीबीआई कार्यरत है। सीबीआई भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतपोल के माध्यम से कॉर्डिनेशन करती है। पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से कॉर्डिनेशन करके 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।