मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र में एक युवक ने धोखाधड़ी करके बुलेट बाइक खरीदी और पैसे लेकर फरार हो गया लेकिन बाइक नहीं दी। जब बाइक के मालिक ने बुलेट लौटाने और पैसे देने की बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित युवक ने एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना किठौर क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने संजीव उर्फ सोनू निवासी ईश्वरपुरम गंगानगर मेरठ से बुलेट खरीदी थी, जिसमें 40 हजार रुपए खाते में व अन्य रुपए नगद दिए। बाइक विक्रेता संजीव ने बुलेट के रजिट्रेशन व अन्य कागज अगले दिन सुबह देने की बात कहकर भरोसा दिलाया और रुपए लेकर गायब हो गया। अगले दिन संजीव से संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला।
परेशान रवि ने संजीव के घर वालों से बात की तो उन्होंने संजीव को पिछले दो दिन से गायब बताकर टरका दिया। तीसरे दिन परिजनों ने संजीव की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस द्वारा गुमशुदा को बरामद करके पूछताछ की गई तो अपनी मर्जी से रिश्तेदारी में जाना बताया गया। जिसके बाद पीड़ित रवि से भी पूछताछ की गई जांच में क्लीन चिट देकर उसकी बाइक के कागज दिलवाने का आश्वासन दिया। करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी बुलेट विक्रेता पीड़ित रवि को बुलेट के कागज नहीं दे रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित रवि ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है।