– यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में खपाना था कफ सीरप, पूर्व में बंग्लादेश भी सप्लाई हुआ
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात 4 ट्रक कफ सिरप पकड़ा है। जहां पुलिस ने मेरठ रोड से मुखबिर की सूचना पर इन ट्रकों को पकड़ा। जिसमें पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आज पुलिस अधिकारी इस घटना का प्रेसवार्ता में खुलासा कर सकते हैं।
पुलिस ने मौके से 7 लोगों को अरेस्ट किए हैं। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड और एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने एक क्रेटा कार भी बरामद की है।
पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ है। जिसमें अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि यूपी, दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में इस सिरप को खपाया जाना था। नंदग्राम थाना क्षेत्र से इन ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा। ट्रक में पीछे की तरफ चूने के बोरों में छिपाकर लाया गया था।
रात तक पुलिस अधिकारी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटे थे। अलग-अलग स्थानों पर भी दबिश दी गई। जिसमें एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने कई स्थानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के तार बांग्लादेश से जुड़े हैं। पकड़े गए सीरम की कीमत 4 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।



