spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबालाजी मंदिर मेरठ में स्थापना दिवस महोत्सव शुरू

बालाजी मंदिर मेरठ में स्थापना दिवस महोत्सव शुरू

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सदर थाने के पीछे श्री विल्वेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित श्री बालाजी मंदिर में दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर के महंत पंडित चेतन स्वामी जी द्वारा श्री बालाजी महाराज को चोला श्रृंगार किया गया।

तदोपरांत श्री हनुमत महायज्ञ प्रथम दिवस के मुख्य यजमान दिनेश खन्ना, नरेंद्र अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके श्री हनुमत महायज्ञ शुभारम्भ किया गया। मंत्रोचार से महायज्ञ संकल्प कराया गया सभी भक्तजनों ने श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र ,श्री हनुमान चालीसा की पंक्तियों का उच्चारण कर महायज्ञ में आहुतियां दी। जिससे मंदिर प्रांगण राममय हो गया।

आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि श्री हनुमान चालीसा पाठ कलयुग में सबसे प्रभावशाली मन्त्र है। इससे धार्मिक व आध्यत्मिक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है। सनातन धर्म में होने वाले हनुमत महायज्ञ का उद्देश्य विश्व के कल्याण के लिए होता है। यज्ञ के कारण यज्ञ स्थल और आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वहां विराजमान नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं। जो भी सच्चे मन से राम नाम का जप करता है।

श्री हनुमान जी महाराज का नाम लेता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है श्री हनुमत महायज्ञ प्रथम दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से आशीष अग्रवाल ,विनोद कुमार ,जगमोहन लाल,अंकित गुप्ता ,उत्कर्ष स्वामी ,हर्षिता ,सोनिया मंदिर समिति से उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts