Home CRIME NEWS जुआ खेलने के विरोध में पूर्व पार्षद को पीटा

जुआ खेलने के विरोध में पूर्व पार्षद को पीटा

0

– भाजपा नेताओं ने थाने में जाकर घटना का विरोध, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– भगवतपुर में घर के पास जुआ खेलने का विरोध करना पूर्व पार्षद को भारी पड़ गया। करीबन आधा दर्जन दबंगों ने विरोध करते पूर्व पार्षद के साथ मारपीट की। दबंगों की मारपीट के दौरान पूर्व पार्षद का दांत टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने पूर्व पार्षद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित भगवतपुरा का रहने वाला नितिन बच्चन पूर्व पार्षद है। भाजपा से भगवतपुरा मंडल के उपाध्यक्ष पद पर तैनात है। नितिन का आरोप है कि उनके मकान के पास एक युवक जो केबल कारोबारी है अपने साथियों साथ जुआ खेलता है। जिसका पूर्व पार्षद कितनी बार विरोध कर चुका है।
पूर्व पार्षद ने बताया कि बुधवार देर रात वह अपने काम से फ्री होकर घर आया, तो आरोपी अपने साथियों के साथ उनके घर के सामने जुआ खेल रहा था। पूर्व पार्षद ने दबंगों का विरोध किया। आरोपी केबल कारोबारी ने अपने साथियों के साथ पूर्व पार्षद पर हमला कर दिया। उसे लाठी डंडों और धारदार हथियारों से पीटना शुरू कर दिया। दबंगों के हमले में पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गया और दांत और टूट गया।

इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और घमासान हो गया। किसी तरह पूर्व पार्षद बचकर थाने जाने लगा। आरोप है कि दबंगों ने उसे भुमिया के पुल पर रोक लिया और वहां भी मारपीट कर दी। दबंगों द्वारा मारपीट में वह बेहोश हो गया।

मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं को सूचना दी। परिवार के लोग नितिन को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता भी थाने में पहुंच गए। जिन्होंने दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में जमकर हंगामा कर दिया।

पुलिस ने दबंगों की तलाश में दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आए। नितिन का आरोप है कि दबंग केबल कारोबारी अपराधित प्रवृति का है और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने इंस्पेक्टर राजीव कुमार से पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए दबंगों की गिरफ्तार की मांग की। देर रात तक भाजपाई आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने पर इकट्ठा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here