मध्य-प्रदेश– मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मध्य-प्रदेश नशे का अड्डा बनता जा रहा है। इस कारोबार में लगे लोगों को पुलिस का संरक्षण हासिल है।
दरअसल् बीते कुछ दिनों में राज्यों मेंं जोरों पर चल रहे नशे के करोड़ों के कारोबार को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। राजधानी भोपाल में ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा हुआ था और उसमें सैकड़ों करोड़ की ड्रग्स बरामद किए जाने के साथ कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। नशीले पदार्थओं आपूर्ति के मामले लगातार निकलकर सामने आ रहे हैं। राज्य में नशे का कारोबार चरम पर है। इसके अलावा भी कई स्थानों पर ड्रग्स की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। बावजूद इसके राज्य के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई के मामले लगातार बढ़ते सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बनता जा रहा है।