Home politics news MP NEWS- नशे के कारोबार का अड्डा बन रहा मध्य प्रदेश- कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

MP NEWS- नशे के कारोबार का अड्डा बन रहा मध्य प्रदेश- कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

0
MP NEWS- नशे के कारोबार का अड्डा बन रहा मध्य प्रदेश- कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

मध्य-प्रदेश– मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मध्य-प्रदेश नशे का अड्डा बनता जा रहा है। इस कारोबार में लगे लोगों को पुलिस का संरक्षण हासिल है।

दरअसल् बीते कुछ दिनों में राज्यों मेंं जोरों पर चल रहे नशे के करोड़ों के कारोबार को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। राजधानी भोपाल में ड्रग्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा हुआ था और उसमें सैकड़ों करोड़ की ड्रग्स बरामद किए जाने के साथ कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। नशीले पदार्थओं आपूर्ति के मामले लगातार निकलकर सामने आ रहे हैं। राज्य में नशे का  कारोबार चरम पर है। इसके अलावा भी कई स्थानों पर ड्रग्स की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। बावजूद इसके राज्य के व‍िभ‍िन्‍न हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई के मामले लगातार बढ़ते सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बनता जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार नशा मुक्ति के सभी दावे और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए गए सभी अभियानों की हकीकत इसी से पता चलती है कि नशा कारोबारी अब पुलिस थानों के करीब भी नशीले पदार्थ बेचने में नहीं डर रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि नशा माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की जनता जंगलराज से त्रस्त है। हर तरफ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। घर से निकलना भी असुरक्षित होता जा रहा है। प्रदेश का युवा नशे की चपेट में आकर अपना वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है। उन्होंने सवालिया अंदाज में सरकार से पूछा क‍ि क्या सरकार नशे के कारोबार की सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी या कभी ठोस कार्रवाई भी करेगी ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here