मवाना तहसील में धरना, कर्ज माफी और तटबंध निर्माण समेत 10 मांगें रखीं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना तहसील में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने जिला प्रशासन को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। हस्तिनापुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में खरकाली, जलालपुर, बस्तौरा नारंग, भीमकुण्ड, मकदूमपुर और किशोरपुर शामिल हैं। इन गांवों में बाढ़ से फसलें नष्ट हो गई हैं। किसानों के मकान और आजीविका भी प्रभावित हुई है।
किसानों की प्रमुख मांगों में सरकारी ऋण माफी, तटबंध निर्माण, दो माह का बिजली बिल माफी शामिल है। साथ ही मानव और पशुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर और अनुभवी डॉक्टरों की टीम गठित करने की मांग की गई है।
अन्य मांगों में कटान से क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, खरखाली गांव के प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और मुख्यमंत्री सहायता शामिल है। हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग का निर्माण, ऊंचे स्थानों पर प्लॉट और मिट्टी की जांच के बाद नि:शुल्क बीज व खाद की मांग भी की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रितिक प्रधान और महासचिव ने कहा कि अगर मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। किसानों ने प्रशासन से हर गांव में कैंप लगाकर सर्वे करने और मुआवजा देने की मांग की है।


