ईरान। महंगाई, बेरोज़गारी और दमन के खिलाफ विरोध उग्र हो गया है, 100 शहरों में प्रदर्शन, 60+ मौतें और इंटरनेट बंद के हालात है, 31 में से 26 प्रांतों में हालात बेकाबू हैं। लोग खामेनेई के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, जबकि शासन सत्ता बचाने में जुटा है। आंदोलन अब सिस्टम बदलने की लड़ाई बन चुका है, तख्तापलट की आशंका भी बनी हुई है।
ईरान इस वक्त इतिहास के सबसे खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। महंगाई, बेरोजगारी और दमन के खिलाफ सुलग रही चिंगारी अब आग बन चुकी है। तेहरान से मशहद तक, करमानशाह से रश्त तक कम से कम 100 शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. इन प्रदर्शनों में अब तक 60 से ज़्यादा मौतें हुई हैं।



