जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हादसे में मारे गए लोग बारात से वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान हो गई है। वे सभी नवागढ़ के रहने वाले थे। इस हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हासदे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, इससे उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना की शिकार हुई स्कॉर्पियो कार बारात से लौट नवागढ़ लौट रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई स्कॉर्पियो की सामने आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हुई थी।
इस हादसे में मारे गए सभी लोग नवागढ़ के निवासी थे। ये लोग एक बारात से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।


