– कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे में किया चोरी का खुलासा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सोना-चांदी, नकदी और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, बनियापाड़ा इलाके में फतेह मस्जिद के सामने स्थित एक मकान में चोरों ने छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। इसके बाद आरोपियों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच के दौरान मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना गेट के पास से पांच आरोपियों—नाजिम, फैजान, हमदान, सालिम और अजहर उर्फ अज्जू को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का माल और एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपीयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है।


