एजेंसी, नई दिल्ली। माली में पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है, अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। यह पश्चिम अफ्रीकी देश अल-कायदा और आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी समूहों द्वारा संचालित बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, कुछ हथियारबंद लोगों ने गुरुवार को पश्चिमी माली के कोबरी के पास भारतीयों का अपहरण कर लिया। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि ये लोग स्थानीय विद्युतीकरण परियोजनाओं से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने एएफपी को बताया कि अन्य सभी भारतीय कर्मचारियों को राजधानी बमाको पहुँचा दिया गया है। अभी तक किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रतिनिधि ने कहा, “हम पाँच भारतीय नागरिकों के अपहरण की पुष्टि करते हैं। कंपनी में काम करने वाले अन्य भारतीयों को राजधानी बमाको पहुँचा दिया गया है। सैन्य जुंटा द्वारा शासित माली वर्षों से अस्थिरता और बढ़ती चरमपंथी हिंसा का सामना कर रहा है। अल-कायदा से जुड़े इस्लाम और मुसलमानों के समर्थन समूह (जेएनआईएम) ने हाल ही में ईंधन की आपूर्ति पर प्रतिबंध को और कड़ा कर दिया है, जिससे पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट और भी बदतर हो गया है।