बिजनौर। बिजनौर में हल्दौर पुलिस व स्वाट टीम ने 5 आरोपियों को ढाई क्विंटल डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी डोडा पोस्त को झारखंड के रांची से ट्रक में भरकर लाते हैं और उत्तराखंड के हरिद्वार में अच्छे मुनाफे में बेचने का काम करते हैं।
हल्दौर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात चेकिंग के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 16 बोरों में भरे 240 किलो अवैध डोडा पोस्त जिसकी कीमत 19 लख रुपए बताई जा रही है के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चार मोबाइल फोन तस्करी करने के इस्तेमाल करने वाला ट्रक भी बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी सुबोध पुत्र छतर सिंह निवासी वाजिदपुर, कुलजीत पुत्र हरबंस सिंह निवासी सबदलपुर रेहरा, तिर्मल पुत्र महेश निवासी ग्राम मनोटा, शैलेंद्र पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम दरियापुर व विपुल पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी नवादा तुला है। जो झारखंड में रांची के डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर लाते हैं।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह इस नशे के कारोबार को काफी दिनों से कर रहे हैं। डोडा को झारखंड के डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर लाते हैं और अच्छे मुनाफे में उत्तराखंड के हरिद्वार में भेज देते हैं। वहीं इस मामले में हल्दौर थाना अध्यक्ष का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।