spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशFirozabad News: पेट्रोल पंप पर दो युवकों की संदिग्ध मौत

Firozabad News: पेट्रोल पंप पर दो युवकों की संदिग्ध मौत

-

– जनरेटर के धुएं से दम घुटने की आशंका, इटावा के रहने वाले थे मृतक।

फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना नगला सोंठ स्थित पेट्रोल पंप की है, जहां सुबह करीब 7 बजे दोनों युवक अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिले। सूचना मिलने पर नारखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर रात में तीन युवक ड्यूटी पर थे। रात का खाना खाने के बाद मोहित पुत्र राजेंद्र और सागर पुत्र जड़ेल एक ही कमरे में सो गए, जबकि तीसरा युवक पास के एक अन्य कमरे में सोया था। सुबह काफी देर तक जब मोहित और सागर नहीं जागे तो तीसरे युवक को शक हुआ।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस कमरे में दोनों युवक सो रहे थे, उसी कमरे में जनरेटर रखा हुआ था, जो रात भर चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जनरेटर से निकली जहरीली गैस या धुएं के कारण कमरे में दम घुट गया, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मोहित पुत्र राजेंद्र और सागर पुत्र जड़ेल के रूप में हुई है। दोनों इटावा जनपद के थाना बेडपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव रूपपुर के निवासी थे और काफी समय से नगला सोंठ स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है।

नारखी थाना अध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि दोनों युवक अचेत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts