– खेत में लहूलुहान शव, पुलिस जता रही प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका।
फिरोजाबाद। बारहवीं की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक खेत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला जसराना क्षेत्र के नगला जाट गांव का है। किशोरी की पहचान नेहा (17) पुत्री इंद्रपाल के रूप में हुई। जो कक्षा 12 की छात्रा है। सोमवार की रात पूरे घर के साथ खाने के बाद सोने चली गई। मंगलवार की सुबह नेहा का रक्तरंजित शव दिनोलीझ्रगोरवा मार्ग पर स्थित एक खेत में मिला।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ जसराना और थाना अध्यक्ष शेर सिंह जसराना मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारण पुलिस की गहन जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
मृतका के परिवार के बारे में जानकारी मिली है कि नेहा दो बहनों में छोटी थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह इन दिनों मायके में रह रही है। इसके अलावा नेहा का एक छोटा भाई भी है।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि शव की स्थिति और गले से बहते खून को देखकर साफ है कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है। हत्यारों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के समय और अन्य तथ्यों की पुष्टि होने की उम्मीद है।