– स्थानीय लोगों और दमकल की टीम ने एक घंटे में पाया काबू, मची रही अफरातफरी
फिरोजाबाद। द्वारिकापुरी इलाके में गुरुवार की आधी रात को एक खड़े कैंटर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल की टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने नाले से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। कैंटर के मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कैंटर मालिक की जानकारी जुटाने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वह घर में सो रहे थे तब अचानक बाहर आग लगने का शोर सुनाई दिया।
जब वह मौके पर पहुंचे तो कैंटर गाड़ी में आग भड़क रही थी। मोहल्ले के सभी लोग एकजुट हो गए और नाले में से पानी बाल्टियों में भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई है।


