Monday, July 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, करीब सौ से ज्यादा ई-रिक्शा...

मेरठ: ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग, करीब सौ से ज्यादा ई-रिक्शा समेत लाखों का जला माल

  • शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोहियानगर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। पुराना कमेला रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास स्क्रैप के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे की है।

गोदाम के मालिक अब्दुल्लापुर निवासी नदीम ने यह जगह इस्लामुद्दीन को किराए पर दी थी। इस्लामुद्दीन यहां स्क्रैप का व्यवसाय करता है। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पास की पार्किंग तक पहुंच गई। पार्किंग में खड़े करीब 100 ई-रिक्शा आग की चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर 6 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस्लामुद्दीन के अनुसार, गोदाम में रखा लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर राख हो गया है।

आग से कुल नुकसान करोड़ों रुपए का आंका जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन
गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments