Home Delhi News पराली जलाने पर जुर्माना हुआ दोगुना

पराली जलाने पर जुर्माना हुआ दोगुना

0

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अब पराली जलाने पर जुर्माना डबल कर दिया है। अब पराली जलाने पर 30 हजार रुपये तक का जुमार्ना वसूला जाएगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, कुछ दिन से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो रहा है, लेकिन दिल्ली में एक्यूआई स्तर 352 पर था। एक्यूआई का स्तर 301 से 400 के बीच रहने पर इसे ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रखा जाता है। अगर एक्यूआई का स्तर 400 के पार हुआ तो इसे ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली में हर साल की यही कहानी है। सर्दियां आने से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है और दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है। प्रदूषण कम करने के लिए तमाम उपाय अपनाए जाते हैं। इन उपायों में पराली जलाने पर जुमार्ना भी शामिल होता है। पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने जुर्माना बढ़ा दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here