मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए स्नातक-स्नातकोत्तर प्राइवेट में बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। विवि में 15 जनवरी अंतिम तिथि थी और 95 हजार से अधिक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। मार्च में परीक्षा होने से छात्रों को अधिक मौका देने के लिए विवि ने अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। विवि के अनुसार छात्र प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
मार्च में मुख्य परीक्षाएं, फिर सम सेमेस्टर की बारी:
विवि में यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएंगी। लोकसभा चुनावों के बीच विवि का फोकस इस बार कम समय में परीक्षाएं कराने पर होगा। रेगुलर-प्राइवेट में परीक्षार्थियों की सीमित संख्या होने से भी विवि इन परीक्षाओं को लंबा चलाना नहीं चाहता। विवि के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के बाद मुख्य फोकस सम सेमेस्टर पर रहेगा। सेमेस्टर सिस्टम में छात्र संख्या बढ़ी है। विवि के अनुसार मई में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। जून में विवि रिजल्ट जारी करेगा।
ब्लूटूथ से नकल करते पकड़े गए, पर्चियां भी बरामद
विवि में सोमवार को सचल दलों ने छापेमारी कर केंद्रों पर ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ा। छात्रों ने मोबाइल बरामद किया है। प्रो. शिवराज सिंह के निर्देशन में डॉ. विनय डॉ. सुंदरपाल सिंह, डॉ. रीना तोमर, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. जोगिंदर सिंह, डॉ. देवेंद्र संधू, डॉ. रोहतास, डॉ. स्नेहवीर पुंडीर, डॉ. कविता अग्रवाल एवं डॉ. अश्विनी कुमार की टीम ने सोमवार को सात छात्रों को नकल करते पकड़ा।