शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट में दबंगों ने किन्नरों पर हमला करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। किन्नरों का आरोप है कि आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है। बुधवार रात में किन्नरों ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर थाने पर हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, श्याम नगर की रहने वाली किन्नर मोनिका का आरोप है कि गली नबर सात के रहने वाले दबंग आमिर और जुबेर उनके साथ आये दिन मारपीट करते हुए धमकी दे रहे है कि तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।
किन्नर मोनी ने बताया कि बुधवार देर रात वह किसी काम से श्यामनगर गई थी। तभी जुबैर और आमिर ने श्यामनगर में उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि जब उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे। मोनिका ने मामले की जानकारी अपने साथी किन्नरों को दी।
जानकारी मिलने पर दर्जनों किन्नर थाने पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर हंगामा कर दिया।