Saturday, April 19, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशदिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कार और डीसीएम की भीषण टक्कर, तीन की...

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कार और डीसीएम की भीषण टक्कर, तीन की मौत, एक घायल

  • कार और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल।

बरेली। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर कार और डीसीएम की भीषण टक्कर में कार सवार तीन दोस्तो की मौत हो गई जबकि चौथे की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार सवार चारों युवक शाही के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, जहां कार में फंसे शवो को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा।

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के रहने वाले चार दोस्त सोनू, कामरान, ताजिम और जुनैद एक आॅटो कार में सवार होकर बरेली शहर से रामपुर की तरफ जा रहे थे, कि तभी अचानक से तेज रफ्तार कार को हाइवे के कट से मोड दिया। जैसे ही कार हाइवे के कट से मुड़ी, तभी सामने से आई डीसीएम की कार से जोरदार टक्कर हो गयी। डीसीएम और कार की टक्कर इतनी तेज हुई, कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गयी।

इस दौरान कार में सवार 22 वर्षीय सोनू पुत्र नासिर, 23 वर्षीय कामरान पुत्र मेराज और 22 वर्षीय ताजिम पुत्र सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका चौथा दोस्त जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार देर रात बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मथुरापुर के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार चार युवक बुरी तरह फंस गए। तीनों शवों को कार काटकर बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। सीबीगंज थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि कार और डीसीएम की टक्कर में तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी शाही कस्बे के रहने वाले हैं। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है, उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments