– पति ने बताया जमीन के विवाद में बीस चक्कर लगा चुके, आदेश नहीं कर रहे।
झांसी। मऊरानीपुर तहसील में महिला किसान ने एसडीएम की गाड़ी पर ईंट से हमला कर दिया। महिला का आरोप था कि वह यहां 20 बार चक्कर लगा चुकी है लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही। आज भी जब साहब से कहा कि मामले के निपटारा के लिए आदेश कर दें तो उनके ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस किसान पति-पत्नी को थाने ले गई।
मऊरानीपुर तहसील परिसर में उस समय हंगामा हो गया, जब जमीन विवाद से परेशान किसान पति-पत्नी ने उपजिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट लगने से एसडीएम की गाड़ी का सामने का शीशा टूट गया।तहसील के विजरवारा गांव की एक महिला किसान का आरोप है कि वह कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी,लेकिन समाधान नहीं मिल रहा था।
गुस्से में एसडीएम की गाड़ी पर ईंट फेंक दी, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। महिला का आरोप था कि वह गाड़ी के आगे खड़ी होकर साहब से कागजों पर आदेश करने की गुहार लगा रही थी। लेकिन उनके ड्राइवर ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यहां घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने भी किसान पति-पत्नी राजस्व अधिकारियों पर आरोप लगाते रहे।
हालांकि, अधिकारी की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में पुलिस महिला किसान और उसके पति को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। अधिकारियों के अनुसार गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है और मामले को संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है, जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है।
महिला किसान ने बताया कि वह अपनी जमीन के निपटारे के लिए झांसी में कमिश्नर के पास जा चुकी है। कमिश्नर ने अधिकारियों को मामले का निस्तारण करने के भी आदेश दिए हैं लेकिन मऊरानीपुर में मामले का निस्तारण नहीं किया जा रहा। बोलीं आज भी साहब से आदेश कराने के लिए आए थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।



