– मुरादाबाद में आॅफिस से घर जा रही थी।
मुरादाबाद। स्कूल बस ने स्कूटी से जा रही बैंक क्लर्क महिला को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला बस के पहिए में फंस गई, फिर भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और 100 मीटर तक उसे घसीटता ले गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और महिला को उठाया। महिला ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए उसके सिर में चोट नहीं आई। बस चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। हादसा मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड पर सोमवार दोपहर हुआ।
श्रेया मूल रूप से उत्तराखंड के पंतनगर की रहने वाली हैं। मुरादाबाद के बुद्ध बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में क्लर्क हैं। सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे श्रेया बैंक से लंच टाइम में स्कूटी से अपने घर जा रही थीं, तभी गलशहीद इलाके के प्रिंस रोड स्थित चड्डा सिनेमा के गेट के पास शिरडी साई स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्रेया स्कूटी से गिरकर बस के अगले हिस्से में उलझ गईं। इसके बाद भी बस चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब 100 मीटर तक श्रेया को घसीटते हुए ले गया। हादसे में श्रेया गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे का 1 मिनट 49 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि महिला स्कूटी से सड़क पर जा रही है। अचानक एक तेज रफ्तार स्कूली बस उसे ओवरटेक करने लगती है। महिला बस के अगले पहिए में फंस जाती है और बस उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले जाती है। इसके बाद महिला छिटककर सड़क पर गिर जाती है और फिर सड़क पर बैठ जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक बस तेज चला रहा था और बस में कोई बच्चा नहीं था। भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी वह लापरवाही से वाहन चला रहा था। महिला स्कूटी से जा रही थीं, तभी अचानक बस के अगले हिस्से में फंस गईं और घसीटती चली गईं।
गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। पुलिस ने बताया कि स्कूल बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।