- नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी ने तीन दिन पहले उसे दवा में जहरीला पदार्थ पिला दिया।
- आरोपी पत्नी उसका सौरभ हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दे रही।
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए जगन्य सौरभ हत्याकांड को अभी कुछ समय ही हुआ है उसके बाद से लगातार पतियों को हत्या कर नीले ड्रम में डालने की धमकियां मिल रही है। ऐसा ही मामला लोहिया नगर क्षेत्र से प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की बातों में आकर अपने पति को दवाई के साथ जहरीला पदार्थ पिला दिया और अब पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। आरोपी पत्नी की धमकी से पति में दहशत है और वह अपने घर जाने से डर रहा है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन के 100 फूटा के रहने वाले नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी ने तीन दिन पहले उसे दवा में जहरीला पदार्थ पिला दिया था। नदीम की हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से मंगलवार को डॉक्टर ने उसको घर भेजने की बात कही तो नदीम ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया।
नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी का शाहिद नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोपी पत्नी उसका सौरभ हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दे रही है।
नदीम ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने के बाद नीले ड्रम में डालने की धमकी दी है और वह कभी भी उसके साथ घटना को अंजाम दे सकती है।
पत्नी की धमकी से नदीम इतना डरा हुआ है कि उसकी अपनी पत्नी से भरोसा उठ गया है। नदीम के परिवार वालों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।