Saturday, April 19, 2025
HomeJammu and Kashmir Newsआतंकी हमले को लेकर फारुक ने पाक को घेरा

आतंकी हमले को लेकर फारुक ने पाक को घेरा

श्रीनगर– जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हरकत को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान से हम कहना चाहते हैं कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा।

फारूक ने कहा बहुत ही दर्दनाक वाक्या है। गरीब मजदूरों को दरिंदों ने शहीद कर दिया। एक डॉक्टर साहब भी जान गवां बैठे। अब बताइए इन दरिदों को क्या मिलेगा? क्या वो समझते हैं पाकिस्तान बनेगा? उन्होंने कहा वो (आतंकी) वहां (पाकिस्तान) से आ रहे हैं, हम चाहते हैं कि मामला खत्म हो।हम लोग आगे बढ़ें, मुश्किलों से आगे निकले।

कहा कि मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वो भारत से दोस्ती चाहते हैं तो ये सब बंद करना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा, नहीं बनेगा।  फारूक अब्दुल्ला ने कहा हमें मेहरबानी करके इज्जत से रहने दीजिए, तरक्की करने दीजिए। कब तक मुश्किलों में डालते रहेंगे। 1947 से आपने शुरू किया, बेगुनाहों को मरवाया। जब 75 साल में पाकिस्तान नहीं बना तो क्या अब बन जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अल्लाह के वास्ते अपने मु्ल्क की तरफ देखिए, तरक्की कीजिए। हमें खुदा के पास छोड़ दीजिए, हम मुसीबतों से निकलना चाहते हैं, हम गरीबी और बेरोजगारी से निकलना चाहते हैं। वक्त आ गया है पाकिस्तान को ये सब बंद करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments