spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSखेत पर जा रहे किसान पुत्र पर किया चाकूओ से हमला

खेत पर जा रहे किसान पुत्र पर किया चाकूओ से हमला

-


शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर जोरा में एक किसान का पुत्र ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने खेत पर जा रहा था। गांव के ही एक युवक ने चार अन्य लोगों के साथ चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक के पिता राजसिंह ने थाने पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद और चार अन्य के खिलाफ तहरीर दी है।

पीड़ित ने बताया कि उसका पुत्र अंकुर सैनी घर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने खेत में गन्ने भरने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में गांव का ही एक युवक चार अन्य युवकों के साथ घात लगाए हुए खडा था। जिसने ट्रैक्टर पर सवार अंकुर को ट्रैक्टर से नीचे उतार लिया और चाकुओं से हमला शुरू कर दिया। इसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उक्त लोगों ने उसके बेटे को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद वे युवक को मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग आए और पुलिस व परिजनों को मामले की सूचना दी। इसके बाद घायल अंकुर को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर इस हमले से पूरा परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts