Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: जलभराव को लेकर किसानों का धरना

मेरठ: जलभराव को लेकर किसानों का धरना

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर के नेतृत्व में जलभराव को लेकर डीएम आफिस पर धरना दिया।

पवन गुर्जर ने बताया कि नगर निगम वार्ड-8 (लिसाड़ी) प्राथमिक विद्यालय के मार्ग पर कई वर्षों से बिना बरसात के भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है। प्राथमिक विद्यालय में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों की जान पूरी तरह जोखिम में हैं, और बीमारी फैलने की स्थिति बन गयी है। यह मार्ग लिसाड़ी गांव के शमशान घाट को जाने वाला अकेला मार्ग है। जल भराव के कारण शव को अन्तिम संस्कसर के लिये ले जाते समय किसी वाहन में रखकर ले जाना पड़ता है। जो बहुत ही गम्भीर समस्या है।

उन्होंने बताया कि जलभराव से अनेक मकानों में आने-जाने का रास्ता भी नहीं बचा है। लम्बे समय से मकान जलमग्न होने के कारण कभी भी गिर सकते हैं, जिससे हजारों लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

 

किसानों ने कहा कि इन समस्याओं को देखते हुए तत्काल जलभराव से निजात दिलाते हुए जल निकासी की व्यवस्था की जाए। अन्यथा किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हर्ष प्रधान, राहुल वर्मा, जयप्रकाश भारती, धर्मवीर सिंह, बाबू महेंद्र, मुंशी, अरुण कुमार, पार्थ गुर्जर, सुन्दर लाला, दीपक, राजू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here