शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर के नेतृत्व में जलभराव को लेकर डीएम आफिस पर धरना दिया।
पवन गुर्जर ने बताया कि नगर निगम वार्ड-8 (लिसाड़ी) प्राथमिक विद्यालय के मार्ग पर कई वर्षों से बिना बरसात के भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है। प्राथमिक विद्यालय में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों की जान पूरी तरह जोखिम में हैं, और बीमारी फैलने की स्थिति बन गयी है। यह मार्ग लिसाड़ी गांव के शमशान घाट को जाने वाला अकेला मार्ग है। जल भराव के कारण शव को अन्तिम संस्कसर के लिये ले जाते समय किसी वाहन में रखकर ले जाना पड़ता है। जो बहुत ही गम्भीर समस्या है।
उन्होंने बताया कि जलभराव से अनेक मकानों में आने-जाने का रास्ता भी नहीं बचा है। लम्बे समय से मकान जलमग्न होने के कारण कभी भी गिर सकते हैं, जिससे हजारों लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।