– भूनी टोल प्लाजा पर श्रद्धांजलि दी, भाकियू अराजनैतिक ने किया भंडारा-रक्तदान
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान भूनी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। किसानों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया, जिससे हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि आज का दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि टिकैत साहब ने किसानों को एक अलग पहचान दी। किसान आंदोलन की शक्ति उन्हीं की देन है। भविष्य में आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम के बाद सभी किसान टिकैत साहब की जन्मभूमि और कर्मभूमि किसान राजधानी स्थित सिसौली समाधि स्थल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, सुनील, मोनू, हर्ष, सनी, अंकित, सत्येंद्र, बबलू, मनोज, सत्ते, सुखपाल, विनोद, वीरेंद्र, कृष्णपाल, परविंदर, नवीन, हरेंद्र गुर्जर, प्रशांत त्यागी, शेखर सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आज स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि तथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर में मेरठ कमिश्नरी चौधरी चरण सिंह पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र मलिक जी रहे आज पंचायत के अध्यक्षता चौधरी महकर सिंह दवतवा हुआ वह संचालन विशेष प्रधान समसपुर ने किया चौधरी धर्मेंद्र मलिक जी ने कहा अगर देश को बचाना है तो किसानों को बचाना होगा अगर किसान बचा रहेगा तो देश बचा रहेगा बॉर्डर पर भी किसान के बच्चे ही रक्षा कर रहे हैं और किसान अपने खेत में काम करके देश का पेट भर रहा है सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकेत साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सो सिंह प्रधान जी कालू प्रधान आकाश सिरोही सोहित चौधरी अभिलाष हुडा विवेक चौधरी सानी चौधरी विशेष प्रधान अमित ढाका विशाल राणा शोभित चौहान नीरज राठी फरमान कमालपुर वीरपाल दवतवा केशव महाशय सोनू धाम आदित्य धाम बिट्टू तिगरी गुटरू सचिन करनावलभगत सिंह शुभम चौधरी रोहित चौधरी मोनू अध्यक्ष मोहित संधू आदि काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।