– रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का किसानों और जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने के फैसले से प्रदेशभर के गन्ना किसानों में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह फैसला किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है और वह वादा भी निभाता है जो केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह ने बागपत की किसान सभा में किया था।
डॉ. राजकुमार सांगवान ( बागपत सांसद और रालोद नेता )
बागपत सांसद और रालोद नेता डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि किसानों की मेहनत को सम्मान मिला है। किसानों के लिए इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे गन्ना बेल्ट बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में नई उम्मीद की किरण जगी है।
डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करना किसानों की मेहनत और संघर्ष का उचित सम्मान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और चौ. जयंत सिंह जी ने किसानों की भावनाओं को समझते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
मतलूब गौड़ ( राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष )
राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि यह फैसला चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह जी की किसान नीति की जीत है। चौ. जयंत सिंह जी ने एक बार फिर साबित किया है कि रालोद किसानों की सच्ची आवाज है।
चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर बोले – निर्णय से गन्ना उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन
चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर ( वरिष्ठ रालोद नेता एवं कृषि वैज्ञानिक )
वरिष्ठ रालोद नेता एवं कृषि वैज्ञानिक चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि “गन्ने का बढ़ा हुआ मूल्य न केवल आर्थिक दृष्टि से राहत देगा, बल्कि इससे किसान बेहतर खेती तकनीक अपनाने और टिकाऊ उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह फैसला पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।”
विनय प्रधान ( रालोद के वरिष्ठ नेता )
रालोद के वरिष्ठ नेता विनय प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गन्ना मूल्य की वृद्धि ने गन्ने की मिठास में बढोत्तरी का काम किया है। गन्ना किसानों के हित में एनडीए सरकार में योगी जी का यह बड़ा निर्णय है। जिससे किसान की आमदनी को बढ़ाने का जो वादा किया गया था, उसकी तरफ बढ़ने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।
आर्यन सिंह ( राष्ट्रीय लोकदल युवा नेता )
राष्ट्रीय लोकदल युवा नेता आर्यन सिंह ने कहा कि गन्ना मूल्य वृद्धि से न सिर्फ किसानों को राहत मिली है, बल्कि युवाओं में भी नया जोश आया है। आज की पीढ़ी समझती है कि जब किसान सशक्त होंगे, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा। चौ. जयंत सिंह जी किसानों और युवाओं दोनों के प्रेरणास्त्रोत हैं।