- भाकियू भानू गुट ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर जाम से मुक्ति दिलाने की उठाई मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के अध्यक्ष के साथ सैकड़ो किसान एसएसपी ऑफिस पहुंच गए उन्होंने शुगर मिल द्वारा रोड पर जाम लगाने को लेकर हंगामा कर विरोध प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने एसएसपी से जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बुधवार को भारतीय किसान भानू के जिला अध्यक्ष जाम की शिकायत लेकर सैकड़ो किसानों के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंच गए किसानों ने नंगलामल शुगर मिल द्वारा रोड पर जाम लगाने को लेकर एसएसपी आॅफिस पर हंगामा कर विरोध प्रदर्शन कर दिया।
किसानों ने कहा कि चीनी मिल द्वारा जाम से निजात को कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। चीनी मिल के बाहर सैंकड़ों भैंसा बुग्गी आदि गन्ना लदे वाहन खड़े रहते हैं। जिससे यहां से गुजरने वालों को परेशानी होती है। यदि इस संबंध में मिल प्रबंधन से बात की जाती है, तो वह अभद्रता करते हैं।
किसानों ने एसएसपी से जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई। वहीं भारतीय किसान भानू के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह तोमर ने कहा कि अगर जाम से निजात नहीं दिलाई गई तो एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश देते हुए किसानों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।